पैर का दाद ,Althlete's Foot,foot ringworm, pair ki daad



पैर का दाद ,Althlete's Foot,foot ringworm, pair ki daad


इस रोग के उत्पन होने का कारण (टिनिया पेडिज Tinea Pedis) नामक कीटाणु होता है। इस रोग में पैर में दाद के कीटाणुओं का संक्रमण होकर पैर खिलाड़ियों के पैर की तरह हो जाता है। सभी लक्षण दाद के सदृश होते हैं।उपचार

• सर्वप्रथम कोष्ठ (उदर) की शुद्धि करें। इस हेतु अपने कोष्ठ के अनुसार मृदु या तीव्र विरेचन औषधि प्रयोग करें। तीव्र विरेचन हेतु 'इच्छा-भेदी रस' की 2 गोलियाँ रात्रि को सोते समय ताजा जल से निगलें। इसके अतिरिक्त बच्चों को विरेचन हेतु छोटी हरड़ का चूर्ण 1 से 2 ग्राम तक ताजे जल से रात्रि को सोते समय दें।

तदुपरांत 'रस माणिक्य' (भै. रत्नावली) आवश्यकता तथा आयु के अनुसार 125 से 250 मि.ग्रा. तक सूक्ष्म पीसकर मधु से प्रतिदिन 2 बार चाटें।

• सोमराजी तैल (भै. रत्नावली) को आक्रान्त त्वचा पर दिन में 2-3 बार लगायें ।

• कैशोर गुग्गुल (शार्गधर संहिता) आवश्यकतानुसार 1 से 2 गोली तक दिन में दो बार दूध से सेवन करायें ।

• पंचतिक्त घृत गुग्गुल (भैषज्य रत्नावली) के आवश्यकता तथा आयु के अनुसार 6 से 12 ग्राम तक दिन में 3-4 बार प्रतिदिन ताजा जल या गाय के दूध से सेवन करायें ।

• महा मंजिष्ठाद्यारिष्ट (आयुर्वेद सार संग्रह) तथा सारिवाद्यारिष्ट (भैषज्य रत्नावली) प्रत्येक 15-15 मि.ली. ताजा जल 30 मि.ली. मिलाकर अथवा महा मंजिष्ठादि काढ़ा का दिन में 2 बार सेवन करना उपयोगी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चर्म की खुश्की, चर्म का खुरदरा हो जाना,dry skin,chamdi ki khuski

शक्कर-के फायदे

नवजात शिशु के उत्तम स्वास्थ्य का परीक्षण