संदेश

शिशुओं के लालन-पालन से सम्बन्धित मुख्य बातें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिशुओं के लालन-पालन से सम्बन्धित मुख्य बातें,navjaat bachcho ke liye kuch khaas baatein

शिशुओं के लालन-पालन से सम्बन्धित मुख्य बातें,navjaat bachcho ke liye kuch khaas baatein  नन्हा शिशु 24 घंटे में यदि 20-22 घंटे सुख की नीद सोये तो उसकी पूर्ण स्वस्थ समझना चाहिए । शिशु के जन्मते ही आहार आदि देने की हड़बड़ी न करें। जन्म के 24 घंटे के बाद शिशु को माता का स्तनपान करवायें। यदि घर-परिवार का कोई सदस्य किसी संक्रामक रोग से ग्रसित हो तो उससे नन्हें शिशु को अवश्य ही दूर रखें । नन्हें शिशुओं को अत्यधिक हँसाना अथवा डराना हानिकारक है। शिशुओं को तीव्र धूप, तेज वायु तथा तीव्र शीतलता से बचाये रखें । शिशु के निकट चूल्हा, गैस चूल्हा, स्टोव, लालटेन अथवा कांच की वस्तुऐं, जहरीले पदार्थ, बिजली के तार (रेडियो, टी. वी. पंखे आदि) कदापि नहीं होने चाहिए । बच्चों को प्रायः सूती कपड़े तथा सर्दियों में ऊनी कपड़े ही पहिनायें। स्वस्थ शिशु को वमन नहीं होता है बल्कि उसके मुख में भरा हुआ (दुग्धपानोपरान्त) दूध बाहर निकल आता है तथा स्वस्थ शिशु के माथे पर पसीनानहीं आता है तथा उसके मल का रंग पीला और हल्का गरम रहता है। स्वस्थ शिशु की नाड़ी तीव्र चलती है और वह दिन भर में 3-4 बार तक मल त्याग करता है। शिशु क...