अन्य गर्भ निरोधक योग,bacha girane ke kuch upay
अन्य गर्भ निरोधक योग,bacha girane ke kuch upay मासिकधर्म के दिनों में लगातार 15 दिनों तक प्रातः सायं पुराना गुड़ औटाकर पीने से गर्भ नहीं ठहरता है। सुहागा 2 ग्राम, काली मिर्च 2 ग्राम, हल्दी 1 ग्राम, चित्रक-मूल का चूर्ण 12 ग्राम सभी को ले कूटपीस व छानकर 16-16 मात्राऐं बनाकर सुरक्षित रखलें। जिस दिन से मासिक धर्म प्रारम्भ हो जाए ठीक उसी दिन से 1-1 मात्रा प्रातः तथा (8-10 दिन) लगातार सेवन करने से गर्भ नहीं ठहरता है। सम्भोग से पूर्व गरम जल में फिटकरी घोलकर योनि धोने तथा सम्भोग के पश्चात् पुन इसी घोल से योनि धो देने से गर्भ धारण नहीं होता है। नीम के पत्तों के बने काढ़े से सम्भोग से पूर्व तथा बाद में योनि को धो देने से गर्भ धारण नहीं होता है। निबौली के काढ़े का फाहा मासिकधर्म के दौरान योनि में लगातार 5 दिनों तक रखने से गर्भ स्थापित नहीं होता है। सम्भोग के पूर्व स्वी अपनी योनि में स्पंज को 'हाइड्रोजन परआक्साइड' (झाग उत्पन्न कर जख्म धोने या साफ करने वाली अंग्रेजी दवा) से. तर करके रख ले तो वीर्य के शुक्राणु मर जाते हैं और गर्भ नहीं ठहरता है। हल्दी 1 ग्राम पुराने गुड़ में घोटकर सुबह-शाम 10...