वाहिका तन्त्रिका शोथ, कोठ दर्द /Angioneurotic Oedema


वाहिका तन्त्रिका शोथ, कोठ दर्द /Angioneurotic Oedema

त्वचा में तन्त्रिका विकृति के कारण स्थान स्थान पर लाल रंग के चकत्ते एवंत्वचा में शोध उत्पन्न हो जाती है। यही 'वाहिका तन्त्रिका शोथ' कहलाती है।

उपचार

• नीम के पत्तों का रस 15 मि.ली., पुनर्नवा क्षार 60 मि.ग्रा. के साथ सुबह-शाम प्रयोग करें ।

• मधु मन्ड्रर भस्म (योग रत्नाकर) आवश्यकता तथा आयु के अनुसार 250 से 500 मि.ग्रा. तक दिन में 1-2 बार प्रयोग करें।

• शीत-पित्त भंजन रस (रस योग सागर) आवश्यकतानुसार 125 से 250 मि.ग्रा. तक मधु से दिन में 2-3 बार तक चटायें।

• पुनर्नवादि मन्डूर (भै. र.) आयु के अनुसार 1 से 2 गोलियां तक दिन में 2 बार त्रिफला के क्वाथ (काढ़ा) से सेवन करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चर्म की खुश्की, चर्म का खुरदरा हो जाना,dry skin,chamdi ki khuski

शक्कर-के फायदे

नवजात शिशु के उत्तम स्वास्थ्य का परीक्षण