अन्य गर्भ निरोधक योग,bacha girane ke kuch upay
अन्य गर्भ निरोधक योग,bacha girane ke kuch upay
मासिकधर्म के दिनों में लगातार 15 दिनों तक प्रातः सायं पुराना गुड़ औटाकर पीने से गर्भ नहीं ठहरता है।
सुहागा 2 ग्राम, काली मिर्च 2 ग्राम, हल्दी 1 ग्राम, चित्रक-मूल का चूर्ण 12 ग्राम सभी को ले कूटपीस व छानकर 16-16 मात्राऐं बनाकर सुरक्षित रखलें। जिस दिन से मासिक धर्म प्रारम्भ हो जाए ठीक उसी दिन से 1-1 मात्रा प्रातः तथा (8-10 दिन) लगातार सेवन करने से गर्भ नहीं ठहरता है।
सम्भोग से पूर्व गरम जल में फिटकरी घोलकर योनि धोने तथा सम्भोग के पश्चात् पुन इसी घोल से योनि धो देने से गर्भ धारण नहीं होता है।
नीम के पत्तों के बने काढ़े से सम्भोग से पूर्व तथा बाद में योनि को धो देने से गर्भ धारण नहीं होता है।
निबौली के काढ़े का फाहा मासिकधर्म के दौरान योनि में लगातार 5 दिनों तक रखने से गर्भ स्थापित नहीं होता है।
सम्भोग के पूर्व स्वी अपनी योनि में स्पंज को 'हाइड्रोजन परआक्साइड' (झाग उत्पन्न कर जख्म धोने या साफ करने वाली अंग्रेजी दवा) से. तर करके रख ले तो वीर्य के शुक्राणु मर जाते हैं और गर्भ नहीं ठहरता है।
हल्दी 1 ग्राम पुराने गुड़ में घोटकर सुबह-शाम 10 दिनों तक सेवन करने से स्त्री की गर्भ धारण शक्ति नष्ट हो जाती है।
नीबू का रस और जल समभाग लेकर उसमें स्पंज या रुई को भिगोकर योनि में रख लेने के बाद मैथुन कराने से गर्भ नहीं ठहरता है।
मासिकधर्म के दौरान यदि स्वी की योनि में नीम की जड़ की धूनी दी जाए तो स्वी जीवन भर के लिए बाँझ
हो जाती है। चौलाई की जड़ को चावल के पानी के साथ पीसकर 5 दिन तक सेवन करने से स्वी जीवन भर के लिए बाँझ हो जाती है।
मासिकधर्म के दिनों में गेरू को पानी में घोलकर पीने से गर्भ नहीं ठहरता है।
मासिकधर्म के बाद हल्दी की 1 गाँठ का चूर्ण निरन्तर 6 दिनों तक सेवन करने से स्वी गर्भवती नहीं हो पाती है।
मासिकधर्म के बाद यदि कोई स्त्री 1 निबौली को चबाकर गाय के दूध के साथ निगल जाएँ तो वह 1 वर्ष के लिए बाँझ हो जाती है।
सम्भोग के तुरन्त बाद हुक्के के जल से योनि को धो लेने से गर्भ नहीं ठहरता है। हुक्के के पानी के गन्ध मात्र से ही शुक्रकीट मर जाते हैं।
यदि स्वी किसी भी प्रकार के घी, बिनौले के तैल, शहद, जैतून के तैल या नीम का तैल में से किसी एक में स्पंज भिगोकर योनि में धारण कर संभोग कराये. तो उसे गर्भ स्थापना का भय नहीं रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें