तिल, माष (Male)til,massa ka ilaj



तिल, माष (Male)til,massa ka ilaj 



रक्त की विकृति के कारण त्वचा में विजातीय द्रव्यों का संचय होकर तिल जैसे- दाग चेहरा, गर्दन, छाती, पीठ आदि स्थानों में कहीं भी पड़ जाया करते हैं।

उपचार

• पान के डन्ठल का एक सिरा तोड़कर उस पर चूना लगाकर तिल पर दिन में 2-4 बार लगायें और आँवला-जल (सूखे आँवला को 12 घंटे तक जल में भिगोकर तत्पश्चात् छानकर निकाला हुआ) से हर बार धो दें।

• सोमराजी तैल (भै. रत्नावली) को सलाई से तिल पर दिन में 2-3 बार लगाना गुणकारी है।

• शल्य कर्म करके तिल को काटकर निकाल दें तथा व्रण पर, 'जात्यादि तैल' दिन में 3-4 बार रुई के फाहे से लगायें ।

• कुटकी का कपड़छन चूर्ण 125 मि.ग्रा. और गन्धक रसायन (सि. यो. स.) 500 मि.ग्रां. दोनों को इक‌ट्ठा मिलाकर मधु से सुबह-शाम चाटें ।

• ताम्बे के बिजली वाले मोटे तार को आँवला जल में घिसकर तिल पर सलाई से दिन में 3-4 बार लगाना गुणकारी है।

• केशर 1 ग्राम, सूखे आँवला का कपड़छन चूर्ण 10 ग्राम, हल्दी का कपड़छन चूर्ण 5 ग्राम, नीम पत्र का कपड़छन चूर्ण 5 ग्राम तथा पीली सरसों 5 ग्राम लें। इन्हें इकट्ठा जल के साथ पीसकर कल्क बनालें। फिर इसे सलाई से तिल पर दिन में 4 बार लगायें और 1 घंटे बाद 'आँवला जल' से धो डालें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चर्म की खुश्की, चर्म का खुरदरा हो जाना,dry skin,chamdi ki khuski

शक्कर-के फायदे

नवजात शिशु के उत्तम स्वास्थ्य का परीक्षण