मांसपेशियों का दर्द,muscles pain


मांसपेशियों का दर्द,muscles pain


चोट, मोच, आघात, कटने या कुछ चुभने अथवा अस्व-शख आदि के लगने, जलने, फटने या कैन्सर पैदा होने, घाव, व्रण, फोड़े-फुन्सी इत्यादि चर्म रोगों के होने आदि (विविध कारणों) से मांसपेशियों में प्रायः दर्द होने लगता है।

उपचार

• शूल वज्रिणी वटी (र. च.) आवश्यकतानुसार 1 से 4 गोलियों बकरी के दूध अथवा ताजा जल से प्रतिदिन 3 बार सेवन करना लाभप्रद है।

• सुवर्ण भूपति रस (मो. र.) 120 से 180 मि.ग्रा. तक अदरक के रस तथा मधु के साथ लें। अथवा पिप्पली चूर्ण को मधु के साथ दिन में 2-3 बार सेवन करना लाभकारी है।

• सरसों के तैल को खूब गरम करके उसमें कपूर, पिपरमेंट और अजवायन सत्व (प्रत्येक समभाग) मिलाकर दिन में 2-3 बार पीड़ित मांसपेशी पर मालिश करना अत्यधिक लाभकारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चर्म की खुश्की, चर्म का खुरदरा हो जाना,dry skin,chamdi ki khuski

शक्कर-के फायदे

नवजात शिशु के उत्तम स्वास्थ्य का परीक्षण